रुद्रपुर, फरवरी 27 -- शांतिपुरी, संवाददाता। गुरुवार को शांतिपुरी नंबर तीन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शांतिपुरी जवाहर नगर के दर्जनों महिला समूहों की संयुक्त जागरूकता गोष्ठी हुई। इसमें महिलाओं को सूक्ष्म लघु उद्यम विकास विभाग हल्द्वानी से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग विकास विभाग हल्द्वानी के सहायक निदेशक अमित मोहन ने महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सभी 18 लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र बनने की सभी जरूरी शर्तें बताईं। जिला उद्योग केंद्र ऊधम सिंह नगर के सहायक निबंधक मोहित खर्कवाल ने महिलाओं तथा समूहों को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी युक्त बैंक ...