रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसमी बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बरसात के चलते क्षेत्रभर में धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यहां अगेती धान की फसलें कई स्थानों पर कट चुकी थीं, जबकि पछेती धान की फसल पकने के कगार पर थी। इसी बीच हुई लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे धान की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। कई स्थानों पर कटी हुई फसलें मड़ाई न हो पाने के कारण सड़ने लगी हैं। वहीं, खेतों में खड़ी फसलों का झुक जाना और पानी में डूब जाना किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। क्षेत्र के किसान जवाहर नगर निवासी प्रकाश मनराल, राकेश मनराल, मनोज चंदोला, शांतिपुरी नंबर एक के दिनेश कांडपाल और शांतिपुरी नंबर दो के प्रकाश सिंह दानू सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि उनकी...