रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सोमवार को पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी नंबर दो में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम संयोजक शेर राम नेता एवं सेवानिवृत जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों तथा संभ्रांत नागरिकों ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर को महान विचारक, कानून के महा ज्ञानी एवं कुशल राजनीतिज्ञ बताते हुए युवा पीढ़ी से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श नागरिक बनने की अपील की। कार्यक्रम संचालन बिशन सिंह कोरंगा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह बिष्ट, अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, किसान ने...