रुद्रपुर, जनवरी 27 -- शांतिपुरी। 76वां गणतंत्र दिवस प्रभातफेरी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। सैनिक स्मारक शांतिपुरी में ऑर्डिनरी लेफ्टिनेंट प्रकाश चंद्र जोशी व पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद जोशी, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में पूर्व दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय व प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद, हीरावती माध्वानंद जोशी सीनियर सेकंड्री स्कूल में संस्था अध्यक्ष सर्वदमन सिंह व प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल सत्संग आश्रम में प्रबंधक प्रमोद कुमार वमर्ता व निदेशक प्रेम सिंह कोरंगा, दून एकेडमी जवाहरनगर में प्रबंधक ग्रीश कश्मीरा, ग्रेट मदर टेरेसा हायर सेकेंड्री स्कूल भरतपुर में प्रबंधक गणेश चंद व प्रीती चंद, संस्कृति इण्टर नेशनल अकेडमी ढ़ांकानी में प्रबंधक ईश्वर सिंह को...