रुद्रपुर, फरवरी 25 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सोमवार देर रात शांतिपुरी गेट के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों पर पलट गया। हादसे में परिवार के लोग बच गए और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। ट्राला बगास भरकर किच्छा से लालकुआं जा रहा था। शांतिपुरी गेट के पास झपकी आने से ट्राला नाला निवासी तारा सिंह के मकान में घुस गया। जिस कारण किचन का सामान टूट गया। पड़ोसी प्रदीप सिंह के मकान में भी दरारें आ गईं। 11 हजार केवी की बिजली लाइन का पोल टूट कर तीन हिस्सों में बिखर गया। जिस कारण रात एक बजे से 13 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। फोटो-26एसपीआर01पी, मंगलवार को शांतिपुरी गेट के पास मकान में घुसा अनियंत्रित ट्राला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...