रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- शांतिपुरी में घर में घुसा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशत शांतिपुरी संवाददाता। यूएसनगर जनपद के सूर्यनगर में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीण दान सिंह मेहता के घर अचानक एक विशालकाय अजगर घुस आया। अजगर को देखते ही आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर स्वयं रेस्क्यू का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद समाजसेवी कुंदन दानू ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सूर्यनगर कोटखर्रा बीट के वन अधिकारी नवल किशोर पलड़िया अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू अभियान की सफलता के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन...