रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- शांतिपुरी, संवाददाता। रविवार को शांतिपुरी में लावारिस पशुओं के बढ़ते आतंक से आहत किसानों व गो सेवकों की शांतिपुरी रामलीला मैदान में दूसरी बार महापंचायत हुई। जिसमें उपस्थित किसानों व गो सेवकों ने मामले में सर्व सहमति से जिला प्रसाशन को समस्या के समाधान को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। कहा कि लावारिस पशुओं के स्थायी प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने पर वह आंदोलन करेंगे। महापंचायत में स्वतंत्रता सेनानी गांव सहित आसपास की चार ग्राम सभाओं के किसानों व गो सेवकों ने भाग लिया। गो सेवकों ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में खुल्ला घूम रहे लावारिस पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। वहीं सड़कों पर बढ़ते लावारिस पशुओं के कारण बड़ी संख्या में निर्दोष लोग दुर्घटनाओं के शिका...