रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- शांतिपुरी, संवाददाता शांतिपुरी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नंदा अष्टमी मेलों में झोड़ा, चाचरी व बौर नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। यहां ढांकानी में आयोजित नंदा अष्टमी मेले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने मंदिर में शीश नवाकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लोगों को नंदा अष्टमी महापर्व की बधाई दी। मेला कमेटी ने माता की चुनरी एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद मेले में मां नंदा के भक्तों की भारी भीड़ रही। इसमें झोड़ा, चाचरी एवं बौर नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां गोविंदा रहटाकी की ताना, खोल दे माता खोल भवानी धार में किवाड़ा, कमला तेरी लंबी लटी आदि चाचरी के मधुर गीतों में भक्त जमकर नाचे। क्षेत्र के ग्...