रुद्रपुर, अगस्त 1 -- शांतिपुरी, संवाददाता। जिला ऊधमसिंह नगर के ग्राम शांतिपुरी नंबर दो भरतपुर डाम निवासी भारतीय सेना के नए पेंशनर सूबेदार सतीश चंद्र जोशी का फौज से सकुशल पेंशन आने व पूर्व सैनिक संगठन की सदस्यता लेने पर पूर्व सैनिकों ने जोरदार स्वागत किया। आर्मी मेडिकल कोर के सूबेदार सतीश चंद्र जोशी 31 जुलाई 2025 को अपने रेजिमेंटल सेंटर लखनऊ से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे। शुक्रवार प्रात: नौ बजे सैनिक संगठन ने उन्हें सैनिक स्मारक स्थल शांतिपुरी नंबर एक से अगवानी कर ढोल नगाड़ों के साथ जलूश की सकल में सैनिक मिलन केन्द्र शांतिपुरी नंबर दो लेकर आए। जहां पूर्व सैनिकों व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। सेवानिवृत सूबेदार जोशी ने पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपना शेष जीवन अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सैनि...