रुद्रपुर, जून 27 -- शांतिपुरी, संवाददाता। गुरुवार की रात चोरों ने शांतिपुरी के दो बंद घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर समेत घर में रखी 53600 रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बीते 25 जून को शांतिपुरी नंबर 1 निवासी नौबत सिंह अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने परिवार समेत हरिद्वार गए थे। शुक्रवार सुबह 7 बजे वापस घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा है और घर के सारे कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। छानबीन करने पर पता चला कि घर में खर्चे के लिए रखे 53600 रुपये, दो जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक जोड़ा कमर बंद और एक जोड़ा चांदी के कंगन चोरी हो गए हैं। इसके बाद चोरों ने इसी गांव निवासी गंगा देवी गंगोला पत्नी प्रीतम सिंह के बंद घर के ताले तोड़कर अ...