बागपत, मार्च 7 -- कस्बे के प्राचीन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को घट यात्रा के साथ महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में आठ अरघ से प्रभु का पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। विधान की शुरुआत सुबह 6.30 बजे प्रभु के अभिषेक और शांतिधारा से हुई। सबसे पहले मंत्रित जल से मंडप की शुद्धि की गई और कष्ट निवारक क्रियाएं संपन्न कराई गईं। राजीव जैन ने मुख मंगल की स्थापना की, जबकि सूर्य प्रकाश जैन, सुधीर जैन और सरल जैन ने नाम मंगल कलशों की स्थापना की। सुशील जैन ने ध्वजारोहण किया और वीरेंद्र जैन ने जिनवाणी की स्थापना की। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। जैन धर्मावलंबियों ने विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के समापन के बाद महामं...