आगरा, अगस्त 3 -- श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर गुदड़ी मंसूर खा में शांतिनाथ महामंडल विधान के दसवें दिन रविवार को 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के समक्ष श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संगीतमय पूजन विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिनालय में जिनेन्द्र देव का अभिषेक एवं विश्व की सुख-समृद्धि कामनार्थ शांतिधारा की गई। अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद विधानाचार्य सौरभ जैन शास्त्री और सह विधानाचार्य रविंद्र जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ इन्द्र-इन्द्राणियों ने देव-शास्त्र-गुरु के पूजन के साथ ही अष्ट द्रव्यों से भगवान शांतिनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान जैन श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ का जयघोष किया। धार्मिक आयोजन के बीच में श्रद्धालुओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्ति-भाव प्रकट किया। इस दौरान सुभाष जैन, नरे...