गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला प्रतिनिधि। बज्में रब्बानी ट्रस्ट व नगर परिषद् गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन के तत्वावधान में सोमवार को स्वास्थ्य सह जागरूकता शिविर आयोजित की गयी। जिला मुख्यालय के शांति नगर में आयोजित शिविर में चिकित्सकों द्वारा करीबन 75 लोगों के स्वास्थ्य जांच व उन्हें निशुल्क दवा दी गयी। साथ ही लोगों को नशा मुक्ति,टीबी से बचाव सहित अन्य मर्ज को लेकर सजग-जागरूक किया गया। शिविर में सदर अस्पताल के डा.शारिब अहमद,एएनएम सुमित्रा देवी,प्रेमसागर जायसवाल ने शिविर में आये मरीजों के स्वास्थ्य जांच किये। फेडरेशन के बैनर तले नगर परिषद् के सभी वार्डो में अलग-अलग दिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जायेंगी। और मरीजों की जांच के साथ उन्हें निशुल्क दवा दी जायेंगी। इसी कड़ी में आठ सिंतबर को शास्त्री नगर में शिविर सजेगी। शिविर में मुध...