बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ला में बुधवार देर शाम गैस सिलेंडर के लीकेज से अचानक आग भड़क उठने की घटना में एक दंपत्ति गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब घर की रसोई में भोजन बनाने का काम चल रहा था। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे उनकी जान बच सकी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के शांतिनगर मुहल्ला निवासी सुभाष चौधरी की पत्नी राखी चौधरी शाम के समय रसोई में खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस बर्नर में अचानक आग पकड़ लिया,जिसके बाद राखी चौधरी ने पहले बर्नर को बुझाने की कोशिश की और तत्पश्चात उन्होंने अपने पति को आवाज देकर स्थिति से अवगत कराया। थोड़ी ही देर में आग रिगुलेटर तक पहुंच गई। जिससे स्थिति औ...