हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। शांतिनगर कॉलोनी में अधूरे पड़े सीवरेज और पेयजल के कामों को पूरा करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। रविवार को बैठक कर यूयूएसडीए द्वारा किए जा रहे कामों पर असंतोष जताया गया। कहा कि कई बार सर्वे के बाद भी कॉलोनी में योजनाओं का काम शुरू नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, विक्रम अधिकारी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह चौहान, कान्ति बल्लभ जोशी, कैलाश नैनवाल, रुपा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...