मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- आवसीय कॉलोनी के पास संचालित हो रही पेपर मिलों की परेशानी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। गांधीनगर और शांति नगर में काली राख की समस्या को लेकर लोगों ने अग्रवाल डुप्लेक्स पेपर मिल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने सडक पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस की लोगों से नोकझोंक भी हुई। पेपर मिल संचालक से इस परेशानी को समाप्त करने के िनर्देश दिए। भोपा रोड क्षेत्र में शांति नगर और गांधीनगर क्षेत्र के नजदीक अग्रवाल डुप्लेक्स पेपर मिल संचालित होती है। पेपर मिल की चिमनी से निकलने वाले धुंआ और काली राख से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर दोनों कॉलोनी के लोग रविवार को अग्रवाल डुप्लेक्स पेपर मिल के गेट पर एकत्रित हो गए। पेपर मिल संचालक के खिलाफ प्रदू...