मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में पर्यूषण पर्व के दसवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया। इसका आरंभ भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा से हुआ। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी की भी धूम रही। पंकज जैन, यश जैन, पारिशा जैन, अतिशय जैन, रिद्धिमा जैन के परिवारों ने चंद्रप्रभु भगवान का स्वर्ण कलश एवं रजत झारी से भगवान की शांतिधारा की गई। इसके साथ ही चार कलश हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक, प्रक्षालन एवं मंगल आरती की। भगवान के मोक्ष कल्याणक पर प्रथम निर्माण लाडू चढाने का श्रेय पंकज जैन, यश जैन, परिशा जैन, अतिशय जैन आदि ने कराया। पूजन दीपांशु शास्त्री ने कराया। सायं पंच परमेष्ठी एवं तीर्थकरों की आरती की गई। दीपांशु शास्त्री ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की विस्तार से जानकारी दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। वि...