रामगढ़, फरवरी 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फाउन्डेशन के सौजन्य से छावनी परिषद बालिका मध्य विद्यालय को फूल के दस गमले शुक्रवार को प्रदान किए गए। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा विद्यालय की सुन्दरता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय को चाईना पाम के पौधे लगे हुए दस गमले उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। विगत तीन वर्षों के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों को सत्तर गमले प्रदान किया जा चुका हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने इसके लिए शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के वरिष्ठ सदस्य रतन कुमार जैन, विद्यालय के शक्ति चन्द्र पोदार, आरती कुमारी, सीमा सिंह, योगेन्द्र प्रसाद वर्मा, महेश प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद निराला, रेखा पासवान, मनीष कुमार त...