रामगढ़, मार्च 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फाउन्डेशन के सौजन्य से थाना रोड स्थित सुकल्याणी हेल्थ सेंटर में मंगलार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ के चन्द्रा, नूपुर चन्द्रा, स्नेह लता तथा सुरेश पी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। इससे पूर्व शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सदस्यों ने सभी डाक्टरों तथा अतिथियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। डॉ के चन्द्रा ने कहा कि शांतिधारा फ़ाउन्डेशन निरन्तर समाज सेवा का कार्य कर रही है। हम लोगों को भी सेवा करने का अवसर मिला है। शिविर में हृदय तथा मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ के चन्द्रा, हड्डी नस एवं गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ मानस चन्द्रा, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव ने लगभग 80 मरीज़ों की जाँच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर म...