रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से संचालित अन्न क्षेत्रों, दिव्यांग विद्यालयों, वृद्ध, अनाथ आश्रमों में लगातार चावल सेवा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को कॉलेज मोड़ स्थित डिवाइन ओंकार मिशन में शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, सात्विक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 108 किलों चावल सेवा प्रदान की। डिवाइन ओंकार मिशन के प्रबंधक राजेश नागी ने बताया कि कोई भूखा न रहे अभियान के अन्तर्गत श्री गुरू नानक देव का लंगर चलाया जाता है। जिसमें प्रत्येक दिन दोपहर में लगभग चार सौ लोगों को बिठाकर भरपेट भोजन कराया जाता है। उन्होंने इस सहयोग के लिए शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन...