रामगढ़, जुलाई 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से गिफ़्ट ए स्माइल कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को छावनी कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को फुलों के पौधे लगे हुए दस गमले उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल और कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय परिसर के सुन्दरीकरण, पर्यावरण की सुरक्षा और विद्यार्थियों की प्रसन्नता के लिए ये पौधे प्रदान किए गए हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शक्ति चंद्र पोदार ने शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सुजीता कुमारी, संजय कुमार, इन्दु कुमारी, कोमल सिन्हा, उजमा प्रवीण और किरण कुमारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...