रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से रामगढ़ महाविद्यालय को डेकोरेटिव प्लांट गुरुवार को उपलब्ध कराया गया। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय के परिसर की सुन्दरता बढ़ाने के उद्देश्य से उपहार स्वरूप ये पौधे प्रदान किए गए हैं। रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ कामना राय ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया गया सहयोग संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...