धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष पर शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति रथ धनबाद पहुंचा। झरिया बस्ताकोला से होते हुए अखंड ज्योति रथ ने धनबाद शहर में प्रवेश किया। वेदमाता गायत्री मंदिर की ओर से ज्योति रथ को शहर का भ्रमण कराया गया। आनंद नगर, खरनागढ़ा सीसीडब्ल्यू के बाद आईएसएएम में भ्रमण कराया गया, जहां श्रद्घालुओं ने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद रथ वापस कोयला नगर पहुंचा। बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे पुन: अखंड ज्योति रथ कोयला नगर से निकलकर दामोदरपुर, करमाटांड़ मोड़, मुरलीनगर, टीवी सेंटर सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...