गया, जून 8 -- हरिद्वार के शांतिकुंज से चली ज्योति रथ विभिन्न जिलों से होते शनिवार को आमस पहुंचा। यहां गायत्री परिवार के लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया। सबसे पहले चंडीस्थान-सुग्गी स्थित गायत्री चेतना केन्द्र के पास लोगों ने पूजा-पाठ किया और फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उसमें विराजमान प्रतिमाओं की आरती उतारी। इसके बाद दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें गायत्री परिवार के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल रहे। आलोक कुमार व डॉ. सतीश सिंह ने बताया कि ज्योति रथ के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का गायात्री परिवार के सदस्यों ने संकल्प लिया है। इस दौरान लोगों को ज्योति रथ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद सुग्गी, अकौना, आमस कलवन, बनकट, पहाड़पुर, चिलमी, बुधौल, सांवकला, मुंगराईन समेत कई गांवों में भी ज्योति रथ का स्वागत किया गया। मौके पर अरविंद क...