गया, जुलाई 5 -- शांतिकुंज हरिद्वार से निकला दिव्य ज्योति कलश रथ शनिवार को अतरी प्रखंड पहुंचा। यह रथ माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष पर निकाला गया है। रथ टेउसा, टेटुआ, गंगटी, बंचर, मल्हाचक, पाली समेत कई गांवों में घूमा। ग्रामीणों ने श्रद्धा से पूजन-अर्चन कर स्वागत किया। रात्रि में सीढ़ गांव में दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें हवन व संस्कार संपन्न हुए। इस अवसर पर शांतिकुंज से अरविंद शर्मा, सुजीत कुमार, मनीष कुमार और स्थानीय गायत्री परिवार के रेणु वर्णवाल, अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, विष्णुकांत शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...