गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से वर्ष 2026 को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। 2026 में माता भगवती देवी शर्मा के अवतरण, अखंडदीप व गुरुदेव के तप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शांतिकुंज हरिद्वार से देश-विदेश के हर गांव-नगर के लिए ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार को मीडिया प्रभारी, उपजोन कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ राजघाट अच्युतानंद शर्मा ने बताया कि पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के संदेश व अखंड दीप के प्रकाश से जन-जन के मन को प्रकाशित करने वाली इस यात्रा के अलावा देशभर में 50 जनसंपर्क शताब्दी टोली भी निकली हुई है। इसी क्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से दो सदस्यीय जनसंपर्क टोली के टोली नायक देवता प्रसाद शर्मा और जय सिंह राजपूत 20 अगस्त को गोरखपुर पह...