बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुगरासी। बुधवार को एलिंगुवा पब्लिक स्कूल में शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। विद्यार्थियों ने आरती और भजन के माध्यम से यात्रियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में गायत्री मंत्र के महत्व पर चर्चा हुई। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्राएं देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। बुधवार को ज्योति कलश यात्रा किसौला के एलिंगुवा पब्लिक स्कूल पहुंची। जहाँ श्रद्धालु विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पुष्प वर्षा, आरती और भजन-कीर्तन के माध्यम से यात्रियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एलिंगुवा के चेयरमैन विपिन त्यागी, कलशयात्रा में साथ आये राजेन्द्र त्यागी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजीव शर्मा, हेमलता शर्मा, पूजा त्यागी, मोहित कुमार, अभय आनंद आर्य, शालू शर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि ...