बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। दूरदर्शन केंद्र के सामने बुखारा रोड के पास स्थित शांतिकुंज पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ देश की राजधानी दिल्ली का दो दिवसीय प्रसिद्ध शैक्षिक भ्रमण किया। बच्चों को एक दिन अक्षरधाम में बच्चों को वहां की कला, साहित्य, आध्यात्म और संस्कृति का ज्ञान कराया गया l दूसरे दिन बच्चों को राष्ट्रपति भवन, एयर फोर्स म्यूजियम, इंडिया गेट, लोटस टेंपल आदि ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों का ज्ञानवर्धक और अद्भुत शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों के साथ उनके सभी शिक्षक जानकी बिष्ट, रेनू यादव, काजोल, अंजली, बबीता, शिवानी सिंह, श्रद्धा, अवधेश सिंह, अजय कुमार, विशाखा, शुचि एवं प्राची, किरणलता, प्रिया आदि रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...