हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार। शांतिकुंज में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा आपदा प्रबंधन शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आए करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आपदा की विभिन्न अवस्थाओं से निपटने के उपाय, प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव कार्यों में स्वयंसेवकों की भूमिका, फायर फाइटिंग, आग और विस्फोटक से बचाव, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास, मॉक ड्रिल, पायनियरिंग और गांठ-बंधन की व्यवहारिक जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...