हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में नौ दिवसीय विशेष गायत्री साधना के बाद हजारों साधकों ने 27 कुण्डीय यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ में विशेष आहुतियां डाली। कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज की ब्रह्मवादिनी बहनों ने किया। शांतिकुंज परिवार के साथ विभिन्न साधना शिविरों के साधकों ने श्रद्धाभाव से आहुतियां दीं और सभी ने सामूहिक रूप से आध्यात्मिक चेतना का अनुभव किया। इसके बाद जनसमूह ने विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की और श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या का प्रेरणादायी उद्बोधन भी सुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...