हरिद्वार, मई 28 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार मंडावी ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में कांकेर निवासी खुशबू नेताम संग वैदिक रीति-रिवाज से विवाह किया। आरएस मंडावी ने बताया कि उनका पुत्र गिरीश का बाल्यकाल से ही संकल्प था कि वे दिखावा, दहेज और आडंबर से दूर रहकर समाज में आदर्श पेश करेंगे। बताया कि इसी उद्देश्य से उन्होंने शांतिकुंज के मार्गदर्शन में आदर्श विवाह करने का निर्णय लिया। वधू खुशबू नेताम ने अपने परिवार के साथ विवाह की सहर्ष सहमति दी। इसके बाद दोनों ने शांतिकुंज में आकर वैदिक रीति-रिवाज के साथ साथ फेरे लिए। दोनों परिवारों ने इस शादी को लेकर काफी खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...