हरिद्वार, मई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। शांतिकुंज परिसर में आंतरिक सुरक्षा के लिए एक मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल में किसी असामाजिक तत्व के वेष में आश्रम में प्रवेश करने की स्थिति को दर्शाया गया। जिसमें शांतिकुंज सुरक्षा विभाग के सदस्यों ने तत्परता, कुशलता और संयम के साथ प्रतिक्रिया दी। इसके अतिरिक्त आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों का अभ्यास भी किया गया। अपने संदेश में संस्था अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है, अपितु आंतरिक सजगता और अनुशासन भी उतने ही आवश्यक हैं। शांतिकुंज राष्ट्र सेवा, आत्मिक जागरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए सदैव समर्पित है। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने बताया कि शांतिकुंज केवल एक आध्यात्मिक केंद्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला जागरूक ...