मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के बीच शांतिकुंज परिवार ने भव्य कलश यात्रा एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर ही नहीं बल्कि आस-पास के गाँवों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने कलश धारण कर मंगलगीत गाए और कलश यात्रा में पूरे उत्साह से भाग लिया। यात्रा के दौरान पुरुषों और युवाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के पश्चात् आयोजित दीप यज्ञ में हजारों दीप प्रज्वलित कर विश्व शांति, समाज कल्याण और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उदय सिंह चौहान, अशोक वर्मा, रमेश चौधरी तथा हरिद्वार से पधारे विद्वान आचार्यों ने अपने प्रवचन में कहा कि दीपक अंधकार ...