मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- सात जनवरी 2026 को शांतिकुंज दिव्य ज्योति कलश के सुरजन नगर आगमन पर एक दिव्य भाव प्रेरणादायक मंगल कलश शोभा यात्रा का विशाल आयोजन किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु सुरजन नगर के शिव मंदिर में गायत्री परिवार की ओर से क्षेत्रीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह एवं गोष्टी संचालन हरिशंकर वर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य विजयपाल सिंह चौहान शक्तिपीठ परिब्राजक ने संगठन की शक्ति के महत्व को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने दायित्वों की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में त्रिलोचन सिंह, राकेश कुमार, स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कपिल चौहान, अवनीश बिश्नोई, राजू वर्मा, राजकुम...