हरिद्वार, जुलाई 26 -- गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के संकल्प के साथ शनिवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज तथा जिला प्रशासन की ओर से भव्य गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में शांतिकुंज परिवार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों, विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के साधकों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अभियान के तहत सप्तसरोवर और भूपतवाला क्षेत्र के ठोकर नंबर 1 से 18 तक करीब दो किलोमीटर लंबे घाट क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित कर व्यवस्थित सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने घाटों, सड़कों और गंगा किनारे फैले कूड़े-कचरे को चुन-चुनकर एकत्र किया। इसका निस्तारण नगर निगम के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...