हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज गीता जयंती को संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी का 73वां जन्मदिन पवित्र, शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप महायज्ञ के माध्यम से हुआ। शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि परिवार के साधकों ने शैलदीदी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जगतकल्याण की भावना के लिए विशेष मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञाहुतियां समर्पित कीं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने शैलदीदी को मंगल-तिलक अर्पित किया तथा पुष्पहार पहनाकर परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...