अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। कुश्ती प्रोत्साहन संघ द्वारा मंगलवार को छर्रा अड्डा स्थित शांतिकुंज अखाड़े में आयोजित विशेष दंगल में रोमांच और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। यह आयोजन आजमगढ़ में जन्मे भारतीय सेना के महान शहीद अफसर मोहम्मद उस्मान की स्मृति में समर्पित था। जिन्हें नौशेरा का शेर कहा जाता है। उन्होंने 15 जुलाई 1912 को जन्म लिया था और 1947-48 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे। संघ के सचिव ऋषि पहलवान ने बताया कि यह दंगल सौहार्द और राष्ट्रीय भावना को समर्पित था। जिसमें शहर और आसपास के जनपदों से आए छोटे-बड़े पहलवानों ने अपनी ताकत और हुनर दिखाया। करीब 100 कुश्तियों में दर्शकों को दमदार मुकाबले देखने को मिले। कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिकुंज अखाड़े के उस्ताद रेवती प्रसाद, खलीफा गंगे पहलवान और बिलाल पहलवान ने किया। आयोजन के दौ...