प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। दुर्गा प्रतिमा पूजा पंडाल किसी भी दशा में विद्युत तार के नीचे न लगाएं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज निर्धारित मानक सीमा के भीतर रखी जाए। दुर्गा पूजा, दशहरा आदि त्योहारों को शांति सदभाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। यह बातें कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कही। मानिकपुर में एसओ दीपनारायण, नवाबगंज एसओ संतोष सिंह, हथिगवां में एसओ नंदलाल सिंह ने भी शांति समिति की बैठक कर लोगों को शासन का संदेश दिया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह, गोविन्द सिंह चौहान, दुर्गेश सिंह, नदीम खान, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...