रिषिकेष, सितम्बर 23 -- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय प्रजापिता केंद्र की आई सेंट्रल इंचार्ज गीता ने कहा कि दुर्गा शक्ति जीवन में साहस, धैर्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। यह नकारात्मकता और अज्ञानता से मुक्ति दिलाती है और मनुष्य को हर परिस्थिति में सशक्त बनाती है। मंगलवार को चांदमारी स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय प्रजापिता केंद्र में नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रुड़की से आई सेंट्रल इंचार्ज गीता बहन ने कहा कि शिव शक्ति आत्मज्ञान, आंतरिक शांति और विवेक की शक्ति है। कहा कि नवरात्रि के अवसर पर इन शक्तियों का स्मरण और ध्यान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। परमात्मा की शक्ति को याद करके हम मानसिक और आत्मिक शुद्धि प्राप्त कर सकते हैं, और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने ध्यान, भजन और प्रार्थन...