मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर,एक संवाददाता। आगामी 7 से 9 जून तक मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को मुंगेर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद ईमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, मेयर कुमकुम देवी, एसडीओ कुमार अभिषेक एवं एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित अन्य पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि, ईदगाह (आरडी एंड डीजे कॉलेज) में सुबह 7 से 8 बजे विशेष नमाज अदा की जाएगी। वहां सुरक्षा, सफाई, पेयजल और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी। यातायात सुगम रखने के लिए अंबे चौक से डीजे कॉलेज और पांच नंबर गुमटी तक विशेष व्यवस्था की जाएगी। वहीं, कुर्बानी के बाद उत्पन्न अपशिष्ट ...