पिथौरागढ़, फरवरी 24 -- झूलाघाट। भारत से शांति, मित्रता के संदेश के साथ साइकिल यात्रा नेपाल पहुंची। सोमवार को साइकिलट्स सविता महतो व शुभम चन्द पार्की का यहां पहुंचने पर एसएसबी 55वीं वाहिनी बी कम्पनी के इंचार्ज सहायक कमाडेंट आयुष शर्मा ने स्वागत किया। बाद में दोनों वाहिनी से निकलकर झूलापुल पार कर नेपाल पहुंचे। यहां नेपाल पुलिस ने भी उनका स्वागत किया। साइकिलट्स पार्की ने बताया कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते को मजबूत करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने को वह साइकिल रैली निकाल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...