अररिया, अक्टूबर 1 -- अहिंसा परमोधर्म: के मूलमंत्र को अक्षरश: पालन करते हुए वैष्णव पद्धति से होती है पूजा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शांति, अहिंसा व सामाजिक समरसता का प्रतीक बना हुआ है कुर्साकांटा प्रखंड के कपरफोड़ा चौक स्थित दुर्गा मंदिर। अहिंसा परमोधर्म: के मूलमंत्र को अक्षरश: पालन करते हुए प्रत्येक वर्ष वैष्णव पद्धति से मां देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। ग्रामीणों की माने तो यहां सच्चे दिल से मन्नत मांगने पर हर मुरीदें पूरी होती है। यही कारण है कि यहां प्रत्येक वर्ष मन्नत पूरा होन पर मुख्य मंदिर के अगल बगल में श्रद्धालूओं द्वारा भी करीब एक दर्जन से अधिक मां दुर्गा की मूर्ति बना कर पूर्जा-अर्चना की जाती हैं। जो शायद जिले के अन्य जगहों पर देखने को नहीं मिलता है। 125 वर्षो से हो रही है पूजा- कपरफोड़ा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर में पि...