मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, एक संवाददाता। अन्तरराष्ट्रीय शांति दिवस पर आरएन कॉलेज पंडौल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी के द्वारा शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और गुब्बारे उड़ाए गए। मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को शांति, अहिंसा एवं अच्छे गुणों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने अपने कविताओं के माध्यम से शांति दिवस के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने शांति के संदेश के साथ पोस्टर कलाकृतियां और चित्र बनाए जिन्हें कॉलेज में प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी सहित महाविद्यालय के शि...