मेरठ, अगस्त 12 -- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। द आर्यन्स स्कूल के खिलाड़ी शांतनु और कव्यांश ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। शांतनु और कव्यांश ने मेहनत, अनुशासन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। कोच कैलाशचन्द्र ने खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और संघर्षशीलता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...