बलिया, जुलाई 21 -- बलिया, संवाददाता। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, अन्य सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी भी महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य के साथ सनबीम स्कूल (अगरसण्डा) में विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रबलता की जांच के लिए दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 'चतुरंग 2025 का आयोजन किया गया। इसका समापन रविवार को परिणाम की घोषणा के साथ हुआ। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाडियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। अंडर-11, अंडर-14 तथा अंडर-19 में शामिल बच्चों ने अपनी शतरंज की बिसात पर अपनी बौद्धिक क्षमता दिखाकर सबको हैरान कर दिया। अंडर-11 बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल की आराध्या यादव, नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर की परी गुप्ता और सनबीम स्कूल की शिवानी सिंह तथा अंडर-11 बालक वर्ग में सनबीम के श्व...