लखनऊ, अक्टूबर 4 -- सरोजनी विधानसभा क्षेत्र में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रयास से लोकबंधु अस्पताल के पास चौराहे पर अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। विधायक राजेश्वर सिंह ने प्रतिमा का अनावरण कर सिंधी समाज का सम्मान बढ़ाया। विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी का देश की आजादी में अद्वितीय योगदान रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। सिंधी समाज पुरुषार्थी समाज है, जिसने हमेशा देश की प्रगति और विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। हम सब मिलकर समाज के सम्मान और उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र खत्री ने विधायक राजेश्वर सिंह का आभार जताया। साथ ही हेमू कालाणी के जीवन और उनके बलिदान के बारे में बताया। प्रदेश अध्यक्ष विव...