भागलपुर, मई 29 -- नवगछिया, निज संवाददाता। जम्मू के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव को यदुवंश महासभा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। यदुवंश महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव शबनम यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानसी कुमारी ने कहा कि महासभा का प्रतिनिधिमंडल भिट्टा गांव पहुंचकर शहीद संतोष यादव के परिजनों से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि शहीद हवलदार संतोष यादव की वीरता, निष्ठा और देशभक्ति हर भारतवासी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। इस दौरान सत्यजीत यादव, भागलपुर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...