लोहरदगा, सितम्बर 16 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के संत विनोबा भावे स्टेडियम में बिंदास क्लब टाटी कुडू के तत्वावधान में पांच दिवसीय चौथा शहीद हवलदार वीर अब्दुल हमीद नाकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल खिताब यंग हिरानाथपुर मुरूमगढ़ा की टीम ने अपने नाम कर लिया। सोमवार को फाइनल मुकाबला यंग हीरा नाथपुर मुरुंमगढा और चिता इलेवन खलारी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मुरूमगढ़ा की टीम ने खलारी को एक-शून्य से हराकर खिताब अपने टिम के नाम कर लिया। टूनामेट में तीसरे स्थान पर केईएन बांधटोली अरु, लोहरदगा और चौथे स्थान पर स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुडू रहा। इससे पूर्व समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिले के पुलिस कप्तान सादिक अहमद रिजवी, संरक्षक पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, जेएमएम जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अंसारी, मोजिबुल रहमान बब्लू, रवि कुमा...