बदायूं, जून 12 -- कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर वजीरगंज क्षेत्र के गांव हरिओम नगर इटौआ में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भारतीय सेना के द्वारा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हरिओम सिंह को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी गुड्डो देवी ब्लॉक प्रमुख वजीरगंज, पुत्र प्रताप सिंह उर्फ शिवम को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने शहीद हरिओम सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनकी वीरता एवं साहस की सराहना की। शहीद के पुत्र शिवम ने कहा कि जो जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करते हैं,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...