बिहारशरीफ, जून 14 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। करगिल युद्ध के वीर सपूत और नालंदा के गौरव शहीद हरदेव प्रसाद की याद में शुक्रवार को अमर शहीद हरदेव संघर्ष मंच नालंदा के तत्वावधान में शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर के श्रम कल्याण केंद्र से हरदेव चौक तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों ने शहीद हरदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में शहीद हरदेव प्रसाद के पुत्र सुधांशु प्रसाद, पुत्री डॉ. मनीषा मेहता और उनकी पत्नी मुन्नी देवी सहित पूरे परिवार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष रविरंजन कुमार, सचिव प्रकाश आर्य, विनोद प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, सतीश चंद्र प्रभात, डॉ. आशुतोष कुमार, गोपाल बिहारी, चंदन कुमार, अनिल कुमार, जीवेश कुमार, गुड्डू ...